चाईबासा, दिसम्बर 18 -- गुवा, संवाददाता। यूथ इंटक झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष सत्यम सिंह एवं प्रदेश सचिव, यूथ इंटक सुरेश सैवईया, झींकपानी से बिपिन बिरुली व शशि मुंडा, खुंटपानी से रेंगो पूर्ति व मांझी होनहांगा, मंझारी से संजीत बिरुवा, तांत नगर से रुपेश पूर्ति तथा चक्रधरपुर से नव प्रधान ने बुधवार को गुवा का दौरा किया। इस दौरान गुवासाई गांव के सामुदायिक भवन में एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता सारंडा पीढ़ मानकी सुरेश चाम्पिया ने की। बैठक में ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क, बिजली, रोजगार, स्वास्थ्य एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए प्रदेश अध्यक्ष, यूथ इंटक सत्यम सिंह ने कहा कि गुवासाई गांव को गुवा सेल प्रबंधन द्वारा गोद लिया गया है। इसके बावजूद आज भी कई बुनियादी समस्याएं जस की तस बनी हुई ह...