भागलपुर, सितम्बर 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में पीजी सेमेस्टर-1 (सत्र : 2025-27) में नामांकन आवेदन की तिथि सोमवार को समाप्त हो जाएगी। इसके लिए पूर्व से ही तिथि निर्धारित की गई है। अब तक पांच हजार से ज्यादा आवेदन विद्यार्थियों ने किया है। सोमवार को भी आवेदन लेने के लिए छात्र सेवा केंद्र में भीड़ लग सकती है। तिथि समाप्त होने के बाद ऐसे विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ेगी, जिनका स्नातक पार्ट थ्री में रिजल्ट पेंडिंग हैं। कुछ विद्यार्थियों ने कहा कि उन्होंने सुधार के लिए परीक्षा विभाग में आवेदन दिया है, लेकिन अब तक सुधार नहीं हुआ है। ऐसी स्थिति में वे लोग नामांकन आवेदन से वंचित रह सकते हैं। इस संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के प्रदेश सह मंत्री कुणाल पांडेय ने कहा कि विद्यार्थियों का रिजल्ट पेंडिंग होना सीधे-सीधे वि...