बेगुसराय, दिसम्बर 13 -- बीहट। बीहट बाजार में सड़क की पैमाइश आज रविवार को होगी। बीहट नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार ने बताया कि सीमाकंन के बाद अतिक्रमणमुक्त अभियान शुरू किया जाएगा। शनिवार को अंचल अमीन के साथ सीओ सूरजकांत, कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार, एफसीआई थानाध्यक्ष विनीत कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने बाजार क्षेत्र का मुआयना किया। बता दें कि 10 अक्टूबर को बीहट बाजार में अतिक्रमणमुक्त अभियान चलने पर तेघड़ा के पूर्व विधायक रामरतन सिंह के नेतृत्व में दुकानदारों तथा फुटपाथ दुकानदारों ने विरोध किया था। फुटकर दुकानदार वेंडिंग जोन बनाकर पहले बसाने की लगातार मांग कर रहे हैं। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...