बक्सर, सितम्बर 10 -- बक्सर, निज संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सक्रियता बढ़ गई है। इस क्रम में पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद आज यानी गुरूवार को बक्सर में 'सर्वजन हिताय जागरूक यात्रा' के तहत एक भव्य रोड शो और विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना और कार्यकर्ताओं में जोश भरना है। कार्यक्रम को लेकर स्थानीय बसपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि आकाश आनंद का यह दौरा क्षेत्र में बसपा के जनाधार को मजबूती प्रदान करेगा। बसपा के मतिउर्रहमान ने कहा कि आकाश आनंद प्रदेश की वर्तमान सरकार की नीतियों, खासकर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर अपनी बात र...