गोरखपुर, जुलाई 13 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के सीडब्ल्यूसी की बैठक केन्द्रीय कार्यालय गोरखपुर के बजाए यांत्रिक कारखाना इज्जतनगर, बरेली में आयोजित की जाएगी। सीडब्ल्यूसी की बैठक रविवार को केन्द्रीय कार्यालय गोरखपुर में होनी थी लेकिन वाराणसी मंडल, इज्जत नगर मंडल व लखनऊ मंडल के केंद्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी द्वारा आपत्ति की गई थी और कहा गया था कि सीडब्ल्यूसी की बैठक गोरखपुर को छोड़कर अन्य किसी भी मंडल में कराई जाए। जिसको लेकर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के अध्यक्ष के अनुमोदन पर बैठक स्थल को परिवर्तित करके यांत्रिक कारखाना इज्जतनगर बरेली में रविवार को 11:00 बजे से आयोजित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...