रांची, अगस्त 20 -- Jharkhand Weather: झारखंड का मौसम एक बार फिर से बदलने वाला है। राज्य में एक बार फिर से भारी बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, रांची सहित राज्य में गुरुवार से मानसून के बादल और घने होंगे। इस सिस्टम के प्रभाव से पूरे राज्य में बारिश होने का पूर्वानुमान है। रांची में 23 तक बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं, अगले 22 और 23 अगस्त को पलामू और आसपास के चार जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम ‌विभाग के अनुसार, राज्य में गुरुवार को संताल परगना और पलामू प्रमंडल समेत इसके उत्तरी भाग स्थित सभी जिलों में अगले चार दिन अच्छी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, ओड़िशा के दक्षिणी तटीय भाग पर गहरे निम्न दबाव का क्षेत्र गुजर रहा है। अगले 24 घंटे में यह ओड़िशा के अंदरूनी हिस्सों में ...