रांची, मई 27 -- रांची, वरीय संवाददाता। इमारत ए शरिया और एदारा ए शरिया के उलेमाओं ने कहा है कि जिलकादा महीने की 29 तारीख बुधवार को है। इस दिन ईद उल अजहा (बकरीद) का चांद नजर आने की उम्मीद है। मुफ्ती अनवर कासमी ने लोगों से अपील की है कि वे बुधवार को बकरीद का चांद देखने की भरपूर कोशिश करें। चांद नजर आने पर इमारत ए शरिया और एदारा ए शरिया के आलिमों को इसकी जानकारी दें, ताकि जरूरत पड़ने पर शरई शहादत ली जा सके। इधर, एदारा ए शरिया की ओर से हिंदपीढ़ी इस्लामी मरकज में चांद देखने का इंतजाम किया गया है। चांद नजर आने के बाद बकरीद के तारीख की घोषणा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...