गोरखपुर, जून 9 -- गोरखपुर। निज संवाददाता खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को रेलवे बस स्टेशन परिसर एवं आसपास की दुकानों की दुकानों में जांच की। उन्होंने खुले में सामान नहीं बेचने की चेतावनी दी। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बस स्टेशन परिसर में खुले में खाद्य पदार्थों को बेचने की शिकायत थी, जिसकी जांच की गई। बस स्टेशन परिसर में मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की फूड सेफ्टी वैन जाएगी और जांच करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...