नई दिल्ली, जनवरी 17 -- दिल्ली जल बोर्ड ने शहर के रिठाला और रोहिणी विधानसभा क्षेत्रों के 15 से ज्यादा इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए एक अलर्ट जारी किया है। जिसमें उसने बताया है कि हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाली 700 मिलीमीटर व्यास की पानी की लाइन क्षतिग्रस्त होने की वजह से इन इलाकों में शनिवार को पानी की सप्लाई नहीं हो सकेगी। साथ ही जल बोर्ड ने यह भी बताया है कि हालांकि पाइप लाइन की मरम्मत का काम भी युद्धस्तर पर शुरू हो चुका है, लेकिन पानी की क्षतिग्रस्त लाइन गहराई में होने और साइट पर आने वाली दिक्कतों को देखते हुए उसके ठीक होने में 24 घंटे का समय लगने की उम्मीद है। ऐसे में प्रभावित इलाकों में पानी की आपूर्ति 18 जनवरी रविवार की सुबह तक दोबारा शुरू होने की संभावना है। जल बोर्ड के अनुसार पाइपलाइन में आई खराबी की वजह से शनिवार...