उरई, जनवरी 10 -- उरई। संवाददाता भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एक जनवरी 26 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन दिनांक छह जनवरी को किया गया है। अब रविवार को सभी पोलिंग बूथों पर बीएलओ मतदाता सूची लड़ाकर सुनाएंगे और छूटे हुए लोग फार्म छह भरकर अपना नाम सूची में शामिल करा सकते हैं। हाल ही प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार जनपद में मतदाताओं की कुल संख्या 1085501 है जिसमें 600001 पुरूष एवं 485448 महिला मतदाता एवं 52 अन्य मतदाता शामिल हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार 11 जनवरी को जनपद की समस्त विधानसभा माधौगढ़, कालपी एवं उरई(अजा) के सभी मतदेय स्थलों पर बीएलओ द्वारा उपस्थित होकर मतदाता सूची पढ़कर सुनाई जाएगी। अभियान के दौरान मतदाताओं से अपील की कि गई है कि वह अपना नाम मतद...