रामपुर, सितम्बर 17 -- परियोजना अधिकारी डूडा आदित्य कुमार ने मंगलवार को बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत अंगीकार 2025 का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जन जागरूकता बढ़ाने और अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों का चयन करने तथा भारत सरकार की अन्य योजनाओं पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, उज्जवला योजना से भी लाभान्वित करने के उद्देश्य से अंगीकार-2025 अभियान शुरू किया जा रहा है। जिसकी अवधि 31 अक्टूबर तक होगी। उन्होंने बताया कि पीएमएवाई यू 2.0 की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अंगीकार 2025 के अन्तर्गत 17 सितंबर को पीएमएवाई यू आवास दिवस मनाया जाएगा। विभिन्न निकायों में इसका आयोजन होडिंग्स, बैनर, नुक्कड़ नाटक, वॉल पेन्टिंग, हेल्प डेस्क आदि कार्य कराकर सफल क्रियान्वयन किया जाएगा।

हिंदी हिन्...