खगडि़या, जनवरी 1 -- खगड़िया। एक प्रतिनधि अखिल बिहार शतरंज संघ पटना से मान्यता प्राप्त नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी खगड़िया के तत्वावधान में कर्मयोगी किशोर प्रसाद साह की 61वें जयंती के अवसर पर एक जनवरी को पांच जिला के शतरंज योद्धा एकदिवसीय नि:शुल्क ओपन अंतरजिला शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आयोजन स्थल श्यामलाल चन्द्रशेखर मेडिकल कॉलेज परमानन्दपुर आएंगे। उक्त जानकारी नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के संस्थापक सचिव प्रेम कुमार यशवंत ने देते हुए बुधवार को बताया कि इस अंतरजिला ओपन प्रतियोगिता में बचपन से लेकर पचपन उम्र तक के खिलाड़ी खेल सकते हैं। वही श्यामलाल चन्द्रशेखर मेडिकल कॉलेज के रोगी कल्याण विभाग के अध्यक्ष प्रफुल्ल चन्द्र घोष ने कहा कि प्रतियोगिता की सारी तैयारी हो चुकी है। संस्थान के निर्देशक डाक्टर विवेकानंद ने कहा कि खिलाड़ियों के भो...