भागलपुर, जुलाई 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सावन की पहली सोमवारी को लेकर पुलिस ने पूरी तैयारी कर रखी है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और ट्रैफिक संधारण को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। रविवार को डीएसपी सिटी प्रथम अजय चौधरी ने बरारी, जोगसर और जीरोमाइल स्थित नदी घाटों का जायजा लिया। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनकी सुविधाओं को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए। नदी घाटों पर बैरिकेडिंग की जाएगी ताकि श्रद्धालु गहरे पानी में न जा सके। इसके अलावा चेंजिंग रूम की भी सुविधा रहेगी। घाटों पर किसी प्रकार की अनहोनी घटनाओं से निपटने के लिए गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम की भी प्रतिनियुक्ति रहेगी। ड्रोन से भी निगरानी की तैयारी की गई है। शिवालयों और चौक चौराहों पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति शहरी क्षेत्र के सभी शिवाल...