हरदोई, अगस्त 26 -- पिहानी। कस्बे में बुधवार को धूमधाम से गणपति महोत्सव शुरू हो जाएगा। मोहल्ला भाटनटोला व कटरा बाजार में होने वाले सात दिवसीय इस आयोजन में रोज पूजन व आरती के साथ ही विभिन्न कार्यक्रम भी होंगे। 2 सितंबर को मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। कटरा बाजार में श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति के तत्वावधान में भारतीय इंटर कालेज के सामने मूर्ति स्थापना की जाएगी। यह जानकारी देते हुए रिशू वैश्य ने बताया कि रोज पूजन आरती के अलावा महिला संगीत,रंगोली प्रतियोगिता,संगीतमय सुंदरकांड पाठ,छप्पन भोग,महाआरती की जाएगी। मोहल्ला भाटनटोला में बाबा मंशानाथ मंदिर परिसर में बाबा मंशानाथ लक्कड़नाथ सेवा समिति के तत्वावधान में गणेश महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। अनुज शुक्ला ने बताया कि बुधवार को प्रभातफेरी निकाली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...