देवघर, अगस्त 30 -- जसीडीह प्रतिनिधि उत्तर रेलवे के जम्मूतवी मंडल में दो पुलों के गलत संरेखण के कारण यात्री ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है। रेलवे ने सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए 30 अगस्त 2025 को चलने वाली तीन प्रमुख ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में आसनसोल मंडल के हवाले से बताया गया कि रद्द की गई ट्रेनों में ट्रेन नंबर- 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस और 12331 हावड़ा-जम्मूतवी एक्सप्रेस शामिल हैं। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए पुल की स्थिति को देखते हुए इन ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से रोका गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार पुलों की मरम्मत और संरेखण सुधार का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। कार्य पूरा होने के बाद ही ट्रेन...