कानपुर, दिसम्बर 30 -- कानपुर। इंतजार की घड़ियां खत्म होने को हैं। बुधवार की शाम ढलते ही कानपुर की फिज़ा बदल जाएगी। सड़कों पर चमकती रोशनियां, होटलों से आती म्यूज़िक की धुनें और हर चेहरे पर नए साल की उम्मीद। कुल मिलाकर शहर पूरी तरह जश्न के रंग में डूबने को तैयार है। इस बार नववर्ष का स्वागत पहले से कहीं ज्यादा भव्य और दिलकश होने की तैयारी है। बड़े पैमाने पर शहरी इलाकों में पार्टियों का आयोजन किया गया है और शाम सात बजे से आधी रात तक होटल व रेस्टोरेंट नए साल के जश्न का गवाह बनेंगे। नए वर्ष के जश्न में शहर में करीब 200 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है। सिविल लाइंस, गोविंदनगर, स्वरूपनगर, काकादेव, कल्याणपुर और रावतपुर जैसे इलाकों में स्थित होटल, रूफटॉप रेस्टोरेंट और क्लब खास थीम के साथ सजाए गए हैं। कहीं 'ग्लिटर नाइट' का जलवा होगा तो कहीं 'रेट्र...