रामपुर, अक्टूबर 12 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री की परीक्षा आज छह केंद्रों पर होगी। जिसमें 2400 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। परीक्षा केंद्र के आसपास किसी को ठहरने नहीं दिया जाएगा। तलाशी के बाद अभ्यर्थी केंद्र परिसर में दाखिल होंगे। पहली पाली सुबह में साढ़े नौ से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर में ढाई बजे से शाम चाढ़े चार बजे तक होगी। परीक्षा के लिए शहर में तीन परीक्षा केंद्र जबकि दो केंद्र बिलासपुर तहसील क्षेत्र में व एक शाहबाद में परीक्षा केंद्र बनाया है। इन सभी छह परीक्षा केंद्रों पर प्रभारी नियुक्त करने के साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट आदि अधिकारियों की डयूटी लगाने के साथ सभी को निर्धारित गाइड लाइन से भी अवगत करा दिया गया है। परीक्षा को लेकर एक दिन पहले ही डीएम ने केंद्रों का निरी...