वार्ता, दिसम्बर 21 -- दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने प्रदूषण के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। भाजपा नेता ने कहा कि जब सत्ता में थे तब प्रदूषण को नहीं संभाल पाए और आज जब विपक्ष में हैं तो हास्यास्पद बातें कर रहे हैं। बेहतर होगा ये लोग नौटंकी करने की जगह सरकार को प्रदूषण की रोकथाम पर काम करने दें। दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने प्रदूषण के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज पर निशाना साधा है। कहा कि राजधानी के लोग पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल सरकार और आप की मौजूदा पंजाब की सरकारों की लापरवाही का परिणाम भुगत रहे हैं। सचदेवा ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि भारद्वाज द्वारा प्रदूषण जैसे गंभीर विषय पर सुपरमैन, स्पाइडरमैन, बैटमैन और सेंटा क्लोज की बेहोशी का हास्य व्यंग्य करना निंद...