मथुरा, दिसम्बर 19 -- मथुरा। अखिल भारतीय समता फाउंडेशन एवं महात्मा ज्योतिराव फुले विकास समिति की संविधान बचाओ दंडवत यात्रा आज शनिवार सुबह 10 बजे दिल्ली रवाना होगी। शुक्रवार को कृष्णा नगर बिजली घर के बाहर बैठक कर यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया। केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ दंडवत यात्रा कृष्णा नगर बिजली घर से आरंभ होकर गोवर्धन चौराहा, गोकुल रेस्टोरेंट, छाता, कोसी, होडल, पलवल, फरीदाबाद, आश्रम, हुमायूं मकबरा, इंडिया गेट होते हुए जंतर-मंतर, नई दिल्ली पहुंचेगी। यात्रा के माध्यम से ईवीएम हटाकर बैलेट पेपर से चुनाव कराने, एमएसपी पर कानून बनाने, बढ़ती महंगाई, निजीकरण एवं बेरोजगारी पर रोक लगाने की मांग उठाई जाएगी। इसमें व्यवस्थापक चित्रसैन मौर्य, अजय सनवाल एड. ने तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान फाउंडेशन अध्यक्ष लुकेश कुमा...