दिल्ली, अक्टूबर 28 -- तापमान गिरने के साथ ही दिल्ली का प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए आधुनिक तरीका अपनाने जा रही है। आज दिल्ली में आर्टिफिसियल बारिश करवाने की योजना तैयार हो गई है। दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि कानपुर से एक स्पेशल एयरक्राफ्ट आएगा जो दिल्ली के आसमान में क्लाउड सीडिंग करेगा, जिससे बारिश होने की संभावना है। आइए जानते हैं कि इस क्लाउड सीडिंग के ट्रायल से दिल्ली को क्या फायदा होगा। दिल्ली के आसमान में यह ट्रायल आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में क्लाउड सीडिंग के लिए सिल्वर आयोडाइड और सोडियम क्लोराइड का इस्तेमाल किया जाता है। विशेषज्ञों ने बताया कि इसे आर्टिफिशियल बारिश के लिए डिजाइन किया गया है। सिल्वर आयोडाइड और सोडियम क...