हरदोई, जनवरी 23 -- हरदोई। जिला क्रीड़ाधिकारी मंजू शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है। उक्त तिथि को अवकाश होने की दशा में जिला खेल कार्यालय में 24 जनवरी को समय पूर्वान्ह 11 बजे मतदाता शपथ दिवस मनाया जाएगा। सभी खिलाड़ियों व अन्य सभी कार्मिको को मतदाता जागरूकता दिवस की शपथ दिलाई जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...