चाईबासा, अगस्त 6 -- राहुल गांधी आज झारखंड पहुंचेंगे। वो भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ गलत बयानबाजी मामले में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी 6 अगस्त को चाईबासा के एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश होंगे। उनके खिलाफ 2018 में चाईबासा के भाजपा नेता प्रताप कटिहार ने एमपी-एमएलए कोर्ट में एक मामला दर्ज कराया था। अदालत में राहुल गांधी के अधिवक्ता की ओर से 26 जून की जगह 6 अगस्त को पेश होने की छूट देने का आग्रह किया गया था। इस पर हाईकोर्ट ने सहमति जताते हुए 6 अगस्त को पेश होने का निर्देश पिछले दिनों दिया था। इसी आदेश का पालन करने राहुल गांधी चाईबासा कोर्ट पहुंचेंगे और संबंधित कोर्ट में उपस्थिति दर्ज कराएंगे। दर्ज मामले में कहा गया था कि भाजपा नेता अमित शाह के खिलाफ राहुल गांधी ने गलत बयानबाजी की थी। इस बारे में झारखंड हाईको...