लखीमपुरखीरी, सितम्बर 11 -- जिले के माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक समृद्धि 2025 प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी शिक्षण शैली और रचनात्मकता का प्रदर्शन करेंगे। इस प्रतियोगिता की शुरुआत विद्यालय स्तर से शुरू हुई है। जिसके बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 11 सितंबर को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) में होगा। जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य शिक्षण में कला के समन्वय को बढ़ावा देना और कक्षा-कक्ष की प्रक्रिया को और प्रभावी बनाना है। नई शिक्षा नीति के अनुरूप यह पहल शिक्षकों को अवसर देगी कि वे अपने अनुभव और प्रयोग साझा कर सकें। उन्होंने बताया कि समृद्धि 2025 के तहत आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में...