फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 29 -- फर्रुखाबाद। जनवरी में प्रस्तावित यूपी बोर्ड प्री-बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। प्री-बोर्ड परीक्षा के लिए लाए गए प्रश्नपत्र राजकीय इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में रखवाए गए हैं। प्रश्नपत्र वितरण के लिए 14 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। यह शिक्षक 30 दिसंबर को प्रश्नपत्रों के बंडल बनाकर संबंधित परीक्षा केंद्रों से आने वाले प्रधानाचार्यों को देंगे। यूपी बोर्ड की प्री-बोर्ड परीक्षा जनवरी में प्रस्तावित है। जिले में वर्ष 2025 में बनाए गए 77 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए जीआईसी फतेहगढ़ में बनाए गए जनपदीय स्ट्रांग रूम में प्रश्नपत्र आ गए हैं। प्रश्नपत्रों के वितरण के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने 14 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है। जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि परीक्षा...