मुजफ्फर नगर, जून 15 -- मुजफ्फरनगर रोड पर सड़क हादसे में तीन घायल हो गए। गम्भीर रूप से घायल युवक की आज बारात जानी थी। जिसको लेकर खुशी के माहौल में भंग पड़ गई। गांव रसूलपुर दभेड़ी निवासी युवक शाकिब पुत्र इद्दू अपने भाई नौशाद व बहन कल्लो के साथ बाइक पर सवार होकर बुढ़ाना आ रहा था। खतौली मोड़ से निकलते ही उनकी बाइक एक रोडवेज बस की चपेट में आ गई, जिसमें बाइक सवार तीनों भाई-बहन घायल हो गए। चालक रोडवेज बस को बीच सड़क पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया और बस को अपने कब्जे में ले लिया। सीएचसी से शाकिब की गम्भीर हालत को देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया। गम्भीर घायल शाकिब की सोमवार को बारात कस्बा खिवाई जिला मेरठ जानी थी। जिसको लेकर सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...