फिरोजाबाद, दिसम्बर 31 -- फिरोजाबाद, बुधवार की रात 12 बजे दुनिया सन 2025 को अलविदा कहेगी तो इसके साथ ही होगी सन 2026 की शुरूआत। गुरुवार से शुरू होने वाले सन 2026 के स्वागत एवं गुजिस्तां साल को अलविदा कहने के लिए कांच नगरी भी उत्साहित है। युवाओं में नए साल को लेकर एक उत्साह है तो बच्चे भी न्यू ईयर पार्टियों को लेकर जोश में हैं। कोचिंग सेंटर से घर एवं होटल तक विभिन्न आयोजन होंगे। कई युवाओं ने तो रात भर धमाल की योजना बनाई है तो रात को 12 बजते ही कई युवा केक काट नए साल का स्वागत करेंगे। हैप्पी न्यू ईयर का क्रेज धीरे-धीरे युवाओं में बढ़ता जा रहा है। भले ही इसे पाश्चात्य संस्कृति से जुड़ा हुआ नया साल कहा जाता है, लेकिन यही प्रचलन में है तो इसे मनाने का क्रेज भी ज्यादा है। न्यू ईयर के लिए युवाओं ने बड़े पैमाने पर तैयारी की है। कोचिंग सेंटर में सु...