उन्नाव, दिसम्बर 24 -- भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को हाईकोर्ट से जमानत के बाद उन्नाव रेप कांड एक बार फिर चर्चा में है। फैसले के बाद पीड़िता और उसका परिवार बुरी तरह डरा हुआ है। फैसले के खिलाफ धरना देने की कोशिश भी की लेकिन पुलिस ने जबरिया उठा दिया। दिल्ली हाईकोर्ट के निर्णय के बाद रेप पीड़िता ने आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' से फोन पर बात की है। लड़खड़ाती आवाज में रोते हुए बोली-आज जमानत मिली है। कल घर छीन लिया जाएगा और फिर मार दिया जाएगा। आदेश के वक्त वह मां के साथ कोर्ट में थी, विरोध किया पर कोई सुनवाई नहीं हुई। कहा कि खुदकुशी करना चाहती हूं लेकिन बच्चों के लिए यह हिम्मत भी नहीं जुटा पाती हूं। मैं मर गई तो बच्चों का क्या होगा। रेप पीड़िता ने बताया कि दिन में करीब ढाई बजे कोर्ट ने अपना निर्णय सुनाया। उस वक्त मां के साथ वह कोर्ट में ...