कानपुर, जनवरी 24 -- कानपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर रविवार को भाजपा उत्तर-दक्षिण जिला संगठन ने हर छूटे युवक को वोटर बनवाने का संकल्प लिया है। 25 जनवरी को भाजपा पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने के बाद अपने-अपने बूथों के हर घर जाकर कुंडी खटखटाएंगे। 18 साल की आयु पूरी करने वाले हर युवक मतदाता बनाने को फार्म देंगे। भाजपा उत्तर जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित, अभिनव, शिवांग, अनुराग शर्मा ने इसके लिए पदाधिकारियों को बूथवार जिम्मेदारी सौंपी। भाजपा दक्षिण पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों एवं पार्षदों के साथ बैठक हुई। बताया गया कि छह फरवरी तक नाम जोड़ने, हटाने, स्थानांतरण और संशोधन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। 25 जनवरी को सभी बूथ अध्यक्ष, बीएलए टू और बूथ कमेटी के...