औरैया, नवम्बर 8 -- उप जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश चंद्र मौर्य ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2026 कार्यक्रम जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि 4 नवंबर 2025 से 4 दिसंबर 2025 तक बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित एवं एकत्र करेंगे। मतदाता सूची के अद्यतन कार्य की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए 9 नवंबर 2025 रविवार को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दिन 202-विधूना, 203-दिबियापुर और 204-औरैया विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहेंगे और गणना पत्रक वितरित करेंगे। अपर जिलाधिकारी ने सभी सुपरवाइजरों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ की बूथ...