काशीपुर, सितम्बर 13 -- जसपुर। स्टेडियम की मांग को लेकर पूर्व विधायक एवं 551 खिलाड़ी रविवार को गांधी पार्क पर अनशन करेंगे। नगर में कोई भी स्टेडियम नहीं है। खिलाड़ी एवं पुलिस बल की तैयारी करने वाले युवक युवती फोरलेन किनारे दौड़ लगाकर अपनी तैयारी कर रहे हैं। कई बार पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल एवं विधायक आदेश चौहान ने नगर में स्टेडयिम बनवाने की मांग की, लेकिन सरकार के कान पर जूं नहीं रेंगी। रविवार को सुबह नौ बजे से नगर के 551 खिलाड़ी स्टेडियम की मांग करते हुए पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल के संग गांधी पार्क पर अनशन पर बैठेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...