कोडरमा, दिसम्बर 31 -- कोडरमा। वरीय संवाददाता। कोडरमा जिले में आज करीब पांच टन से अधिक चिकन और पांच हजार किलो मटन बिकने की उम्मीद है। नए साल पर बिक्री पांच गुना तक बढ़ जाती है। मटन-चिकन कारोबार से जुड़े लोगों ने कहा कि आम दिनों की तुलना में साल पर बिक्री पांच गुना तक बढ़ जाती है। इसी तरह आम दिनों में करीब औसतन 100 पीस बकरा बिकता है। लेकिन, नए साल पर मटन की बिक्री भी पांच गुना तक बढ़ जाती है। इस तरह लगभग पांच हजार किलो बिक्री की उम्मीद है। व्यापारियों ने कहा कि अंडे की बिक्री भी खूब होती है। व्यापारियों का कहना है कि 30 दिसंबर से बाजार में मांग बढ़ गई है, जो पांच जनवरी तक बने रहने की संभावना है। मटन-चिकन की कीमत चिकन 150-160 रुपए किलो मटन 700-800 रुपए किलो अंडा 100 रुपये दर्जन मछली की दर कतला 250 रुपये किलो रेहू 180-200 रुपये जिंदा मछली 200...