नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- IPO News: आज चार कंपनियों के आईपीओ ओपन हो रहे हैं। इसमें से दो कंपनियां प्राइमरी मार्केट और दो कंपनियां एसएमई सेगमेट की हैं। यह सभी आईपीओ आज यानी 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक खुले रहेंगे। आइए डीटेल्स में जानते हैं इन कंपनियों के विषय में ...1-पार्क मेदी वर्ल्ड आईपीओ (Park Medi World IPO) कंपनी के आईपीओ का साइज 920 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 4.75 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फार सेल के जरिए कंपनी ने 93 लाख शेयर जारी करने की बात कही है। मेनबोर्ड सेगमेंट के आईपीओ का प्राइस बैंड 154 रुपये से 162 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी ने 92 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14904 रुपये का इंवेस्टमेंट करना होगा। ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ आज 22 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था।...