नई दिल्ली, अगस्त 26 -- भारतीय शेयर बाजार में आज जोरदार बिकवाली देखने को मिल रही है। सेंसेक्स लगभग 700 अंक गिरकर 80,947 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 1% की गिरावट के साथ 24,755 के करीब आ गया। इस गिरावट के चलते बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पिछले सत्र के Rs.455 लाख करोड़ से घटकर लगभग Rs.450 लाख करोड़ रह गया, जिससे निवेशकों को लगभग Rs.5 लाख करोड़ का नुकसान हुआ।ट्रंप के टैरिफ का डर इस गिरावट की एक बड़ी वजह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से घोषित टैरिफ को लेकर चिंता है। 27 अगस्त की समयसीमा नजदीक आने के साथ, एक ड्राफ्ट नोटिस में अमेरिका ने भारतीय उत्पादों पर 50% टैरिफ लगाने की योजना का खुलासा किया है। शुरू में उम्मीद थी कि ट्रंप-पुतिन मुलाकात के बाद भारत को राहत मिल सकती है, लेकिन अब ऐसा कोई संकेत नहीं मिल रहा है। अमेरि...