मैनपुरी, जनवरी 25 -- सुदिती ग्लोबल एकेडमी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस को उत्साह, गरिमा एवं लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ मनाया गया। संस्था परिसर में विशेष प्रातःकालीन सभा का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का उद्देश्य मताधिकार के महत्व को समझाना तथा जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देना रहा। प्रधानाचार्य डा. राम मोहन ने उपस्थितजनों को मतदाता शपथ दिलाई। शपथ के दौरान स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करने तथा किसी भी प्रलोभन या दबाव से मुक्त रहकर राष्ट्रहित में मताधिकार के प्रयोग का संकल्प लिया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मताधिकार लोकतंत्र की आत्मा है और आज के विद्यार्थी ही भविष्य के मतदाता व राष्ट्र निर्माता हैं, इसलिए उन्हें अभी से लोकतांत्रिक मूल्यों को समझना चाहिए। प्रशासनि...