सीवान, अगस्त 28 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत मिले आवेदनों की जांच की प्रक्रिया 26 अगस्त से शुरू हो गई है। सत्यापन कार्य 28 अगस्त को भी किया जाएगा। लेकिन 27 व 29 का सत्यापन अब तीन सितंबर को तथा 30 अगस्त का भी सत्यापन तीन सिंतबर को जिला गव्य विकास पदाधिकारी के कार्यालय में किया जाएगा। उन्होंने आवेदकों से अपील किया है कि विभागीय बैठक और कार्य को लेकर तिथि में बदलाव किया गया है। निर्धारित तिथि पर सभी कागजात लेकर आवेदक कार्यालय पहुंच अपना सत्यापन कार्य पूरा कराएंगे। जिला गव्य विकास पदाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि पहले दिन 76 आवेदकों के आवेदनों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि जिले के कई इच्छुक किसान, युवक - युवतियों ने आनलाइन आवेदन किया है। सभी आवेदनों की ...