भागलपुर, दिसम्बर 31 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नववर्ष के स्वागत को लेकर बुधवार की रात शहर जश्न में डूबा नजर आएगा। कहीं डीजे की धुनों पर लोग झूमेंगे तो कहीं लाइव बैंड की प्रस्तुतियों के साथ नए साल का स्वागत किया जाएगा। इसे लेकर शहर के प्रमुख होटलों, रेस्टोरेंटों और मैरिज हॉलों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं युवा वर्ग के साथ-साथ परिवार भी अपने-अपने अंदाज में जश्न की तैयारी में जुटे हैं। दक्षिणी क्षेत्र स्थित सिकंदरपुर पानी टंकी के समीप वी गार्डन मैरिज हॉल में न्यू ईयर स्पेशल डीजे नाइट का आयोजन किया जा रहा है। मैरिज हॉल के संचालक राकेश शर्मा ने बताया कि इस बार आधुनिक लाइटिंग और आकर्षक डीजे म्यूजिक के बीच नववर्ष का स्वागत होगा। कार्यक्रम देर शाम से शुरू होगा, जिसे युवाओं और परिवारों दोनों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। प्...