कानपुर, जनवरी 24 -- कानपुर। सीएसजेएमयू में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस तथा मतदाता जागरूकता के उपलक्ष्य में स्कूल ऑफ़ लैंग्वेजेज में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागियों ने आज का उत्तर प्रदेश विषय पर अपने विचार स्पष्ट, तर्कपूर्ण एवं आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत किए। उनके वक्तव्यों में प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक परिवर्तन, विकास की संभावनाओं तथा लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका पर विशेष बल देखने को मिला। यहां स्कूल ऑफ़ लैंग्वेजेज के निदेशक डॉ. सर्वेश मणि त्रिपाठी, डॉ. सुमना विश्वास, डॉ. ऋचा शुक्ला, डॉ. प्रभात गौरव मिश्रा, डॉ. श्रीप्रकाश, डॉ. सुमित चौधरी, डॉ. अंजनी कुमार उपाध्याय आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...