आरा, सितम्बर 19 -- आरा। डीएम तनय सुल्तानिया के आदेश पर आज शनिवार और कल रविवार को जिले के सभी बूथों पर विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विशेषकर युवा एवं महिला मतदाताओं का पंजीकरण किया जाएगा। सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक सभी बीएलओ अपने- अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर योग्य नागरिकों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्राप्त करेंगे। जिले के सभी कॉलेजों एवं शैक्षणिक संस्थानों में भी आवेदन प्राप्त किया जा रहा है। योग्य नागरिक भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट अथवा वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। साथ ही, कोई भी निर्वाचक अपने विवरण में संशोधन अथवा निर्वाचक सूची से नाम विलोपन के लिए भी निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...