धनबाद, अक्टूबर 27 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। लोक - अस्था के पर्व छठ के दौरान छठ घाटों पर उमड़नें वाली भीड़ के कारण ट्रैफिक पुलिस द्वारा रुट चार्ट जारी किया गया है। आज सोमवार 27 अक्तूबर और 28 अक्तूबर मंगलवार को क्रमश: सुबह और शाम के अर्ध्य के समय शहर की यातायात व्यवस्था बदल जाएगी। इस दौरान एक ओर जहां भारी वाहनों की शहर में नो इंट्री होगी, वहीं दूसरी ओर शहर के रुट को बदल दिया जाएगा। ट्रैफिक डीएसपी अरविंद सिंह ने बताया कि छठ व्रतियों व छठ घाट जाने वाले सभी रास्तों पर श्रद्धालूओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए उस रुट पर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। वाहनों को दूसरा रुट दिया गया है। पूजा टॉकीज से सिटी सेंटर तक नो इंट्री : बेकार बांध सरोवर में काफी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए पूजा टॉकीज से सिटी सेंटर त...