सीतामढ़ी, सितम्बर 6 -- सीतामढ़ी। न्यू डुमरा पावर सबस्टेशन भीटू से सीतामढ़ी इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए नए डेडिकेटेड फीडर का निर्माण कार्य चल रहा है। इस कारण शनिवार और रविवार को सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक तीन फीडरों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता अविनाश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवधि में समाहरणालय फीडर, मझौलिया फीडर एवं लगमा फीडर की विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। उन्होंने उक्त क्षेत्र के उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने विद्युत संबंधी आवश्यक कार्य सुबह 7:00 बजे से पहले ही पूरा कर लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...