प्रयागराज, दिसम्बर 22 -- एएसडी अभियान के तहत मंगलवार व बुधवार को सभी बूथों पर महाभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत बीएलओ वहीं मौजूद रहेंगे। डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा ने सभी बीएलओ को पत्र भेज दिया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस दौरान एएसडी मतदाताओं को तलाश करने का काम किया जाएगा। अब तक जिले में 17 हजार 39 मतदाता ऐसे हैं जो एएसडी श्रेणी में थे, लेकिन वो वापस मिल गए। अभी भी 11 लाख 73 हजार 401 मतदाता इस सूची में शामिल हैं, जिन्हें तलाश किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...