भागलपुर, जून 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बीते छह दिन से दिन का पारा 37.4 डिग्री सेल्सियस से लेकर 38.9 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। रात का पारा बीते तीन दिन से 29.2 डिग्री सेल्सियस पर ठहरा हुआ है। इस पर आंशिक बदरी संग अधिक आर्द्रता का स्तर से उमस बेहिसाब हो गया है। गुरुवार को भी दिन एवं रात का मौसम ऐसा ही बना रहा। दोपहर तक दिन तपा तो दोपहर बाद काले बरादल छाए तो लगा कि बारिश होगी। इसी तरह का मौसम शाम करीब पांच बजे भी हुआ, लेकिन दोनों बार बादलों ने धोखा दे दिया और राहत की एक बूंद बारिश नहीं हुई। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो अगले 24 घंटे के बाद जहां बालूरघाट में ठहरा मानसून छत्तीसगढ़ व विदर्भ की ओर बढ़ जाएगा वहीं 15 जून से जिले में प्री मानसून की बारिश होने की संभावना है। हालांकि इस दौरान गर्मी व उमस से कुछ खास राहत होने...