बक्सर, सितम्बर 1 -- पेज तीन के लिए ------ बाधित दुर्गापूजा की तैयारी के मद्देनजर मरम्मत का कार्य होगा लोगों को बिजली आपूर्ति की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी बक्सर, हिप्र। शहर से सटे औद्योगिक क्षेत्र में आज तीन घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इनमें गोलंबर फीडर, गंगा ब्रिज फीडर, दलसागर फीडर व बियाडा फीडर की बिजली सुबह आठ से ग्यारह बजे तक बंद रहेगी। इसमें शहरी क्षेत्र के भी कुछ इलाके शामिल है। ऐसे में यहां के लोग पहले से ही बिजली से जुड़े कार्यों को पूरा करने का आग्रह किया गया है। इस बाबत सोमवार को बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता सूर्य प्रकाश सिंह के निर्देश के आलोक में शहरी क्षेत्र के एसडीओ रामलखन राम ने बताया कि आगामी दुर्गापूजा महोत्सव की तैयारी के मद्देनजर 33 व 11 केवी के मेंटनेंस व मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। जिससे उपर्युक्त इलाके की बिजल...