नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- महाराष्ट्र में गुरुवार यानी आज ओला, ऊबर और रैपिडो जैसे ऐप-आधारित टैक्सी व बाइक-टैक्सी चालकों ने एक दिन की हड़ताल कर दी है, जिससे मुंबई, पुणे समेत कई शहरों में यात्रा में बड़ी परेशानी हो सकती है। चालकों की यूनियन की मुख्य मांगें, किराए का एक तय और स्टैंडर्ड ढांचा हो, सामाजिक सुरक्षा व बीमा सुविधाएं मिले। इसके अलवा उन्होंने मनमाने तरीके से अकाउंट बंद करने और बाइक टैक्सी पर पाबंदी लगाने की भी मांग की है। क्योंकि, वे कैब चालकों की कमाई घटा रही हैं सीएनबीसी टीवी 18 की खबर के मुताबिक सरकार ने दो दिन में नई "एग्रीगेटर पॉलिसी" लाने का वादा किया है, जिसमें सर्ज प्राइसिंग पर कैप, तय ड्राइवर पेआउट और ऐप कंपनियों के सख्त नियम शामिल होंगे। लेकिन यूनियन इसका भरोसा नहीं कर रही और चेतावनी दी है कि मांगें पूरी न हुईं तो वे अनिश्चित...