छपरा, दिसम्बर 25 -- सारण में भू-अर्जन मुआवजा भुगतान को रफ्तार जिला पदाधिकारी ने जारी किया दिशा निर्देश छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण जिले में विभिन्न सड़क और सेतु परियोजनाओं के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया के तहत भूधारी रैयतों को मुआवजा भुगतान में तेजी लाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिले के विभिन्न अंचलों एवं मौजों में एक साथ विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन कर रैयतों को समय पर मुआवजा राशि उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पसड़क, बाईपास, रिंग रोड और सेतु जैसी महत्वपूर्ण आधारभूत संरचना परियोजनाओं के कारण प्रभावित भूधारकों को मुआवजा भुगतान में आ रही प्रक्रियात्मक अड़चनों को दूर करने के लिए यह पहल...