आजमगढ़, जनवरी 21 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को जिले में आएंगे। वह शहर के हरिऔध कला केंद्र में आयोजित गोष्ठी में शामिल होंगे। इसके बाद कलक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। फिर शहर से सटे शाहगढ़ में आयोजित जन चौपाल में शामिल होंगे। डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए बुधवार को जिला प्रशासन दिनभर तैयारियों में लगा रहा। डीएम और एसएसपी ने शाहगढ़ में जनचौपाल की तैयारियों का जायजा लिया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का हेलीकॉप्टर सुबह 11 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरेगा। यहां से वह हरिऔध कला केंद्र जाएंगे। यहां ब्रह्मर्षि स्वामी सहजानंद सरस्वती सेवा न्यास एवं महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में शामिल होंगे। दोपहर 12.40 बजे...