लखीमपुरखीरी, जून 16 -- पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा सोमवार को दोपहर एक बजे जिले में पहुंचेंगे। वह शिवशक्ति मैरिज हॉल में आयोजित कमल दर्पण पत्रिका विमोचन कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद करीब दो बजे जयप्रभा कंपलेक्स पहुंचेंगे। यहां कुछ देर रुकने के बाद गोला रोड पर एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां से 15 मिनट बाद वह चहमलपुर बीआरसी में आयोजित विकसित भारत संकल्प सभा कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचेंगे। वहां से करीब पांच बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। कार्यक्रम जारी होने के बाद प्रशासन तैयारियों में जुटा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...