प्रयागराज, सितम्बर 16 -- प्रयागराज। जिले के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मंगलवार को प्रयागराज पहुंचेंगे। शाम सात बजे ज्ञान पुस्तकाल कीडगंज में आयोजित भागवत कथा में शिरकत करेंगे। रात सर्किट हाउस में ठहरेंगे। बुधवार सुबह सात बजे बालसन चौराहा स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। सुबह आठ बजे भरद्वाज मुनि आश्रम से सेवा पखवाड़े की शुरुआत करेंगे। यहीं एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधरोपण करेंगे। सुबह 10 बजे आर्य कन्या पीजी कॉलेज के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जिला पंचायत सभागार में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 12 बजे रक्तदान शिविर का उद्घाटन करेंगे। दोपहर एक बजे उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित दिव्यांग कौशल कार्यक्रम ...