बहराइच, जून 15 -- बहराइच। जिले के एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को राज्य स्तरीय निगरानी समिति सदस्य पूजा बाल्मीकि आएंगी। वे साढ़े दस बजे नगर पंचायत मिहीपुरवा, दोपहर एक नगर पालिका परिषद नानपारा व तीन बजे नगर पंचायत जरवल में अधिशासी अधिकारियों एवं सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष के साथ (एम.एस. एक्ट-2013) के अन्तर्गत जनपद में चयनित स्वच्छकारों के पुर्नवास रोजगार हेतु चलाई जा रही योजनाओं एवं समस्त सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में समीक्षा एवं मलिन बस्ती का भ्रमण करेंगी। इसके बाद 5.15 बजे लोक निर्माण निरीक्षण भवन में प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी। रात्रिविश्राम के बाद 17 जून को सुबह लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...