गौरीगंज, जनवरी 14 -- अमेठी। संवाददाता राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डा. बबीता सिंह चौहान गुरुवार को अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम पर अमेठी आ रही है। रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार की सुबह 10 बजे वह जिला महिला चिकित्सालय अमेठी का निरीक्षण करेंगी। जहां वह महिलाओं की गोद भराई, अन्नप्राशन एवं कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी। इसके बाद 11.30 बजे गौरीगंज तहसील के सभागार में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से जनसुनवाई करेंगी। जिसमें घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न अथवा अन्य किसी भी प्रकार से पीड़ित महिलायें अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। इसके बाद महिला आयोग की अध्यक्ष महिला कल्याण, बाल विकास, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, बेसिक/माध्यमिक शिक्षा, पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन, अल्पसंख्यक, उद्योग, एनआरएलएम, ...